भारत-नेपाल के संबंध हिमालय जितने पुराने | Indo-nepal relation are Old from Himalayas

भारत-नेपाल के संबंध हिमालय जितने पुराने

भारत-नेपाल के संबंध हिमालय जितने पुराने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 24, 2017/10:10 am IST

 

भारत दौरे पर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कुव 8 समझौते हुए. प्रधानमंत्री मंत्री ने दोनों देशों संबंधों को हिमालय जितना पुराना बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि नेपाल हमरा पड़ोसी देश होने के साथ-साथ धार्मिक भाई भी है. इसलिए नेपाल के लिए हमारा सहयोग सदा बना रहेगा.दोनों देशों की सुरक्षा के हित भी एक दूसरे पर निर्भर हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि बौद्ध और रामायण टूरिज्म सर्किट का विकास करेंगे. मोदी ने कहा कि हम लोग बिजली, पानी, सड़क के विकास कार्यों पर काम कर रहे हैं.

 
Flowers