भारत-पाक DGMO बातचीत, पाक सेना बंद करे घुसपैठियों की मदद
भारत-पाक DGMO बातचीत, पाक सेना बंद करे घुसपैठियों की मदद
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के हालात पर आज दोनों देशों के DGMO की हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इस दौरान भारत के डीजीएमओ जनरल एके भट्ट ने कहा कि भारत बॉर्डर पर शांति चाहता है, लेकिन, जब तक पाक सेना घुसपैठियों की मदद और सीजफायर वॉयलेशन बंद नहीं करती, करार जवाब दिया जाता रहेगा।

Facebook



