इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान ‘आग का संकेत’ मिलने के बाद दिल्ली लौटी

इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान ‘आग का संकेत’ मिलने के बाद दिल्ली लौटी

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 09:15 AM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में ‘‘आग का संकेत’’ मिलने के बाद दिल्ली लौट आया। विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने बताया कि विमान की जांच के लिए उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया है और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जा रहा है जो जल्दी ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कोई अतिरिक्त जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या एआई2913 उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला।’’

उसने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन को बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतर गया।

विमानन कंपनी ने बताया कि इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी