सरपंचों को एसएमएस के माध्यम से निविदाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए: हरियाणा के मुख्यमंत्री
सरपंचों को एसएमएस के माध्यम से निविदाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए: हरियाणा के मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, पांच दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स (एचईडब्ल्यू) पोर्टल पर जारी निविदाओं की जानकारी एसएमएस के माध्यम से तुरंत संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ साझा की जाए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैनी ने यह टिप्पणी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विकास एवं पंचायत विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में सिविल सचिवालय में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।
सैनी ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्रामीण प्रतिनिधियों को विकास कार्यों के बारे में समय पर सटीक और पूरी जानकारी मिले।
उन्होंने कहा कि इससे कार्यान्वयन की निगरानी और गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि एचईडब्ल्यू पोर्टल जनता को निविदा संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराएगा, जिससे कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब भी किसी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों से संबंधित निविदा एचईडब्ल्यू पोर्टल पर जारी की जाती है तो इसकी जानकारी तुरंत एसएमएस के माध्यम से संबंधित सरपंचों के साथ साझा की जानी चाहिए।’
उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook



