ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत
ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा, 28 अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में बंद एक कैदी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उस को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला कारागार (लुक्सर) के जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बलात्कार के मामले में मेरठ निवासी सर्फराज (30 वर्ष) को कुछ समय पूर्व गिरफ्तार किया था। वह जिला जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह को उसके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
प्रकाश ने बताया कि जेल में बंद कैदी की मौत के मामले में जो प्रशासनिक व विभागीय जांच होती है वह भी की जा रही है।
भाष सं. धीरज
धीरज

Facebook



