जयपुर में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता के लिए पतंगबाजी का अभिनव प्रयोग

जयपुर में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता के लिए पतंगबाजी का अभिनव प्रयोग

जयपुर में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता के लिए पतंगबाजी का अभिनव प्रयोग
Modified Date: January 13, 2026 / 10:26 pm IST
Published Date: January 13, 2026 10:26 pm IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) जयपुर के एक अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए पतंगबाजी का सहारा लिया गया।

यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के अवसर पर राजस्थान अस्पताल में आयोजित किया गया।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य जागरुकता के लिए यदि हम समाज की परंपराओं और सांस्कृतिक उत्सवों से जुड़ते हैं तो संदेश कहीं अधिक प्रभावी, स्वीकार्य और स्थायी बनता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व पर पतंगों के माध्यम से स्वास्थ्य संदेश देना न केवल अभिनव प्रयास है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का सशक्त माध्यम भी है।

डॉ. अग्रवाल के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर आज भी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है, जबकि यह उन गिने-चुने कैंसरों में शामिल है जिन्हें समय पर टीकाकरण और नियमित जांच के जरिए काफी हद तक रोका जा सकता है।

अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम केवल एक चिकित्सकीय विषय नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण, परिवार की सुरक्षा और समाज के स्वस्थ भविष्य से भी जुड़ा हुआ है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में