पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में 2 से पूछताछ, सीबीआई जांच की तैयारी

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में 2 से पूछताछ, सीबीआई जांच की तैयारी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में चिकाकमलगुर पुलिस दो व्यक्तियों संदीप और मल्लियार्जुन से पूछताछ जारी है..कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जिन दो लोगों ने गौरी लंकेश के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था, उनसे पूछताछ जारी है…कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि हम इस मामले में सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस और राहुल गांधी सीधेतौर पर भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी पर सवाल खडे़ कर रहे है। जिसे लेकर भाजपा परिवहन और गंगा मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी की तरफ से बचाव करते हुए राहुल और सोनिया पर बिना जांच के भाजपा आरएसएस और पीएम तक पर सीधा आरोप लगाने को गैरजिम्मेदाराना बताया। साथ ही उन्होने साफ कर दिया की भाजपा या संघ से जुड़ा कोई व्यक्ति या संस्था का लंकेश की हत्या से कोई संबंध नहीं है।