डीजीपी/आईजीपी बैठक में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, साइबर अपराध पर चर्चा होगी
डीजीपी/आईजीपी बैठक में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, साइबर अपराध पर चर्चा होगी
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को ओड़िशा के भुवनेश्वर में शुरू हो रहा है जिसमें आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, खालिस्तान समर्थक तत्वों और साइबर अपराधों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के सम्मेलन में भाग लेंगे। माओवादी खतरे, एआई उपकरणों से उत्पन्न चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों पर भी सम्मेलन में चर्चा होने की उम्मीद है।
पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक स्तर के लगभग 250 अधिकारी सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, जबकि 200 से अधिक अधिकारी डिजिटल तरीके से इसमें भाग लेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि कई अधिकारियों को आतंकवाद, ऑनलाइन धोखाधड़ी, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद, खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) जैसे विशिष्ट विषयों पर प्रस्तुतियां देने का काम सौंपा गया है। इन सभी उभरती आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, इस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री शेष दो दिन मौजूद रहेंगे और रविवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश

Facebook



