Internet Service Suspended

Internet Service Suspended : इस राज्य में अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, गृह विभाग का आदेश जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Internet Service Suspended : इस राज्य में अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, गृह विभाग का आदेश जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 05:26 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू कश्मीर डोडा जिले के भद्रवाह शहर 27 मई तक इंटरनेट सेवा बंद।
  • राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा मोबाइल इंटरनेट का दुरुपयोग करने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
  • गृह विभाग ने आदेश जारी किया।

जम्मू। Internet Service Suspended: जम्मू कश्मीर सरकार ने डोडा जिले के भद्रवाह शहर के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा 27 मई तक अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने ‘‘राष्ट्र-विरोधी तत्वों’’ द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए मोबाइल इंटरनेट का दुरुपयोग करने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

Read More: Nishikant Dubey Statement: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं! सऊदी में बोले भारतीय सांसद, पाकिस्तान दुनिया के सामने होगा बेनकाब

अधिकारियों के मुताबिक, गृह विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) भीम सेन टूटी की सिफारिश पर 37 टावर (रिलायंस जियो के 19 और एयरटेल के 18) पर मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने का आदेश दिया है।  प्रमुख सचिव (गृह) चंद्राकर भारती ने आदेश में कहा है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 22 मई को रात आठ बजे से लेकर 27 मई को रात आठ बजे तक निलंबित रहेंगी। आदेश में कहा गया है, ‘‘दूरसंचार (सेवाओं पर अस्थायी रोक) नियम, 2024 के नियम 3 के तहत अधिकृत अधिकारी होने के नाते जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भद्रवाह क्षेत्र में मोबाइल डेटा सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।’’

Read More: IMD Monsoon Alert: सप्ताहभर पहले मानसून ने दी दस्तक, इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Internet Service Suspended:  इसमें कहा गया है, ‘‘संदर्भित आदेश/पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि राष्ट्र-विरोधी तत्वों/उपद्रवियों के मोबाइल डेटा सेवाओं (2जी/3जी/4जी/5जी) और सार्वजनिक वाई-फाई का दुरुपयोग किए जाने की आशंका है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।’’ आदेश के मुताबिक, देश की संप्रभुता और अखंडता तथा केंद्र-शासित प्रदेश की सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का यह निलंबन आवश्यक है।