हेलमेट और लाइसेंस के बाद भी कटेगा 20000 रुपये का चालान, इस एक्सप्रेस-वे पर बाइक-स्कूटर चलने पर लगा प्रतिबंध, जानें क्या है मामला
Invoice of Rs 20000 will be deducted even after helmet and license : एक्सप्रेस-वे पर केवल चौपहिया वाहनों को ही संचालन की इजाजत है
ban on two-wheelers and three-wheelers on the Delhi-Meerut Expressway
ban on running bike-scooter on this expressway : गाजियाबाद : देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक नियमों में कोई बड़े बदलाव किये जा रहे है। ताकि दुर्घटना कम हो सके। वही अब इस कड़ी में प्रशासन द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। लगातार हाईवे में हो रहे हादसों की वजह से अब प्रशासन ने एक्सप्रेस वे और हाईवे पर बाइक-स्कूटर चलाने वालों का 20 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, तिपहिया वाहनों का भी चालान काटा जा रहा है, इनके लिए भी जुर्माना 20000 रुपये ही है।
यह भी पढ़े : भारत के चीन की जगह लेने की सोच अपरिपक्व, समय लगेगाः रघुराम राजन
दोपहिया वाहनों के 2600 चालान अभी तक कट चुके है
Bike-scooter will be fined Rs 20,000 Ghaziabad : दरअसल ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे होते ही जा रहे थे। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। बता दे कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2-3 पहिया वाहन निषेध हैं। ठंड की वजह से हो रहे हादसे को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। दोपहिया वाहनों के 2600 चालान अभी तक कट चुके है।
समाचार पत्र के माध्यम से जागरूक किया था
Bike-scooter will be fined 20,000 in Ghaziabad : जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने पहले लोगों को समाचार पत्र के माध्यम से जागरूक किया था कि वह मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल लेकर ना जाएं. कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटना का डर रहता है. पुलिस ने पहले से लोगों को जागरूक किया, लेकिन अब चालान काटना शुरू कर दिया है. क्योंकि लोग अब भी मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बाइक लेकर जा रहे है. पुलिस ने पिछले 15 दिन के अंदर 2500 से ज्यादा दोपहिया वाहनों के चालान किए हैं और आगे भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
यह भी पढ़े : भारत के चीन की जगह लेने की सोच अपरिपक्व, समय लगेगाः रघुराम राजन
एक्सप्रेस-वे पर केवल चौपहिया वाहनों को ही संचालन की इजाजत है
ban on running bike-scooter on this expressway: इस हाईवे के 8 एग्जिट पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद है। जो एग्जिट पॉइंट से बाहर निकलते ही दोपहिया वाहनों के चालान काट रहे हैं. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर केवल चौपहिया वाहनों को ही संचालन की इजाजत है ।क्यों कि यह एक्सप्रेस-वे है और तेज रफ्तार में गाड़ियां चलती हैं और ऐसे में दोपहिया वाहनों के हादसे का शिकार होने का खतरा अधिक रहता है।

Facebook



