IPL 2025 Playoffs Qualification: आईपीएल में प्लेऑफ के लिए ‘मुंबई इंडियंस’ ने झोंकी ताकत.. इस धाकड़ विदेशी बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी।

IPL 2025 Playoffs Qualification: आईपीएल में प्लेऑफ के लिए ‘मुंबई इंडियंस’ ने झोंकी ताकत.. इस धाकड़ विदेशी बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario || CricXtasy File

Modified Date: May 20, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: May 20, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात, आरसीबी, पंजाब प्लेऑफ में पहुंचे; चौथी टीम के लिए दिल्ली-मुंबई में मुकाबला।
  • मुंबई इंडियंस ने बेयरस्टो, ग्लीसन और असलांका को टीम में किया शामिल।
  • सनराइजर्स ने एलएसजी को हराया, एलएसजी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: मुंबई: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम दौर पर है। आईपीएल का लीग राउंड ख़त्म होने वाला है और फिर चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिलहाल गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ यानि आखिर चार के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई है। वही एक अन्य टीम को भी इस चरण में एंट्री मिलेगी। चौथे टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग जारी है। इन दोनों में से ही कोई एक टीम आगे का सफर पूरा कर पाएगी।

Read More: मार्श और मार्कराम ने एलएसजी को सात विकेट पर 205 रन पर पहुंचाया

ऐसे में अब अपने बाकी मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश के लिए रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए एमआई ने अपने टीम में बड़े बदलाव किये है।

 ⁠

दरअसल मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश के स्थान पर जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चारिथ असलांका का सेलेक्शन किया है। ये सभी एमआई के आखिरी लीग मैच के बाद नेशनल टीम के लिए रवाना होने वाले हैं।

ऐसे में जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लेंगे, जो 5.25 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल होंगे। इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइज पर शामिल किया जाएगा। चारिथ असलांका को कॉर्बिन बॉश की जगह 75 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस के क्वालीफाई करने पर प्लेऑफ चरण से ही सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

सनराइजर्स का सफर ख़त्म

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी।

Read Also: ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ से भारतीय खेलों में नया अध्याय जुड़ा: प्रधानमंत्री मोदी

एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाये। सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली। एलएसजी के लिए दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिये।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown