कला अकादमी के नवीनीकरण कार्य में गड़बड़ी: गोवा सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की

कला अकादमी के नवीनीकरण कार्य में गड़बड़ी: गोवा सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की

कला अकादमी के नवीनीकरण कार्य में गड़बड़ी: गोवा सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की
Modified Date: May 16, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: May 16, 2025 7:37 pm IST

पणजी, 16 मई (भाषा) गोवा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि यहां प्रतिष्ठित कला अकादमी भवन के नवीनीकरण कार्य में खामियों के आरोप में एक ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ठेकेदार ‘टेक्टन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड’ को अपने खर्चे पर खामियों को दूर करने के लिए इस साल अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने ठेकेदार के साथ चार साल के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया है।

 ⁠

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार विपक्षी दलों और कलाकारों की आलोचना का शिकार हुई थी, क्योंकि नव-पुनर्निर्मित कला अकादमी परिसर में कुछ खामियां देखी गई थीं, जिसमें 1000 सीट वाले ‘दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम’ में प्रकाश और ध्वनि संबंधी व्यवधान भी शामिल था।

परिसर के नवीनीकरण का ठेका 50 करोड़ रुपये का था।

मांडवी नदी के तट पर स्थित कला अकादमी भवन को प्रसिद्ध वास्तुकार चार्ल्स कोरेया ने डिजाइन किया था और यह तटीय राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है।

पिछले साल मॉनसून के दौरान ऑडिटोरियम की छत से पानी का रिसाव शुरू होने के बाद कई पक्षकारों ने नवीनीकरण कार्य पर सवाल उठाए थे।

वहीं, एक अन्य घटना में मुख्य मंच की रोशनी के ठीक से काम नहीं करने के कारण मराठी अभिनेता शरद पोंक्षे का नाटक रोकना पड़ा था।

उस समय, गोवा सरकार ने इन गड़बड़ियों का अध्ययन करने के लिए अभिनेता विजय केंकरे के नेतृत्व में एक कार्यबल का गठन किया था।

सावंत ने कहा कि इस कार्यबल की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में