इरफान खान की विरासत को अब भी समझा जा रहा है: रिज अहमद

इरफान खान की विरासत को अब भी समझा जा रहा है: रिज अहमद

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

(रवि बंसल)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) ऑस्कर पुरस्कार के लिये नामित अभिनेता रिज अहमद ने कहा है कि ‘द वॉरियर’, ‘द लंचबॉक्स’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों ने उन्हें दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान का प्रशंसक बना दिया। अहमद ने कहा कि उनका मानना है कि इरफान की विरासत को अभी भी समझा जा रहा है।

“साउंड ऑफ मेटल” के लिये चर्चित अहमद ने भारत के सबसे बेहतरीन और सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक इरफान की जमकर प्रशंसा की। अप्रैल 2020 में कैंसर के एक दुर्लभ रूप से पीड़ित इरफान का निधन हो गया था।

जनवरी 2021 में गोटहैम पुरस्कार में ”साउंड ऑफ मेटल” के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने वाले अहमद ने समारोह में दिये अपने भाषण में दिवंगत अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

लॉस एंजिलिस से जूम पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में अहमद ने एक अभिनेता के रूप में इरफान की विरासत और भारतीय तथा पश्चिमी फिल्म उद्योग के बीच अंतर को पाटने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर खुलकर बात की।

ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेता अहमद (39) ने कहा, ”मुझे लगता है कि इरफान की विरासत को अभी भी समझा जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि उनसे पहले उनके जैसा कोई अभिनेता रहा होगा। मेरे कहने का मतलब है कि वह बॉलीवुड और हॉलीवुड, स्वतंत्र फिल्मों और व्यावसायिक फिल्मों , दो भाषाओं और दुनिया के दो सबसे बड़े फिल्म उद्योगों के बीच अंतर को शानदार तरीके से पाटने वाले अभिनेता थे। ”

अहमद का मानना ​​​​है कि इरफान उन प्रतिभाशाली कलाकारों में शुमार थे जो किसी भी चरित्र में फिट बैठ सकते थे और साथ ही साथ अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते थे।

अहमद ने कहा, ”बस वो आंखें… मुझे याद हैं, जिन्हें मैंने पहली बार ‘द वॉरियर’ में देखा था। मुझे उन्हें ‘द लंचबॉक्स’ में देखना याद है। मुझे उन्हें ‘मकबूल’ में देखना याद है। मुझे उन्हें ‘लाइफ ऑफ पाई’ में देखना याद है।”

अभिनेता ने कहा कि वह इरफान को आने वाली पीढ़ी के लोगों के लिये ”प्रेरणा पुंज” मानते हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत