इसरो के एक्सपोसैट ने किया सुपरनोवा के अवशेष का अवलोकन
इसरो के एक्सपोसैट ने किया सुपरनोवा के अवशेष का अवलोकन
बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसके हालिया मिशन के तहत भेजे गए एक उपकरण ने कैसियोपेया ए सुपरनोवा अवशेषों से निकली पहली रोशनी को दर्ज किया है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एक्सपोसैट के जरिये एक्सपेक्ट पेलोड को एक जनवरी को अंतरिक्ष में भेजा गया था। एक्सपोसैट भारत का प्रथम एक्स-रे पोलरीमेट्रिक मिशन है।
इसरो ने कहा, ‘‘‘एक्सपेक्ट उपकरण ने कैसियोपेया ए सुपरनोवा अवशेष के अवलोकन के साथ अपने काम की शुरूआत की।’’
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि एक्सपेक्ट के अध्ययनों से सॉफ्ट एक्स-रे में ब्रह्मांड के राज जानने में मदद मिलेगी।
एक्सपेक्ट उपकरण को बेंगलुरु स्थित स्पेस एस्ट्रोनॉमी ग्रुप ऑफ यू आर राव सैटेलाइट सेंटर ने विकसित किया है।
भाषा
सुभाष वैभव
वैभव

Facebook



