थाईलैंड से हाइब्रिड गांजे की तस्करी का मुद्दा मई में द्विपक्षीय बैठक के दौरान उठाया गया: राय

थाईलैंड से हाइब्रिड गांजे की तस्करी का मुद्दा मई में द्विपक्षीय बैठक के दौरान उठाया गया: राय

थाईलैंड से हाइब्रिड गांजे की तस्करी का मुद्दा मई में द्विपक्षीय बैठक के दौरान उठाया गया: राय
Modified Date: July 22, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: July 22, 2025 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को संसद को बताया कि थाईलैंड से देश में हाइब्रिड (हाइड्रोपोनिक) गांजा की तस्करी का मुद्दा इस साल मई में हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उठाया गया था।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मुख्य रूप से, हवाई मार्गों को मादक पदार्थों की तस्करी और वितरण के लिए तस्करी के प्रमुख माध्यम के रूप में चिह्नित किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें हाइड्रोपोनिक गांजा युक्त अंतरराष्ट्रीय कूरियर और पार्सल थाईलैंड से बुक किये गए और बाद में भारत में मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसियों (डीएलईए) द्वारा जब्त कर लिये गए।’’

 ⁠

मंत्री द्वारा साझा किये गए आंकड़ों से पता चला है कि इस साल अब तक 56 मामलों में 373 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया और इस सिलसिले में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह जब्ती 2023 के बाद से एक महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाती है, जब देश में 169 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था।

राय ने बताया, ‘‘सरकार ने थाईलैंड में अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है और 27 से 29 मई 2025 तक बैंकॉक में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया क्योंकि कार्यप्रणाली से पता चला है कि थाईलैंड से आने वाली उड़ानों में मानव कैरियर के जरिये यह तस्करी की गई। साथ ही, कूरियर पार्सल का भी इस्तेमाल किया गया था।’’

मंत्री ने बताया कि देश में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के सिलसिले में 2022 में 1,44,812 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो 2018 की 81,778 गिरफ्तारियों से काफी अधिक है।

हाइड्रोपोनिक खेती, मिट्टी के बिना पौधे उगाने की एक विधि है, जिसमें पोषक तत्वों से युक्त जल का उपयोग किया जाता है।

भाषा सुभाष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में