‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं : वरूण गांधी

‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं : वरूण गांधी

‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं : वरूण गांधी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: June 18, 2022 6:44 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर शनिवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है।

वरुण ने सशस्त्र बलों में युवाओं की अल्पकालिक भर्ती के लिए केंद्र द्वारा ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा किये जाने के शीघ्र बाद इसमें किये गये संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि जब नीति बनाई गई, तब इसके विभिन्न आयामों पर विचार नहीं किया गया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अग्निपथ योजना को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया।’’

 ⁠

सरकार ने योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा बढ़ा कर इस साल के लिये 23 वर्ष करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी।

वरुण ने कहा, ‘‘जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में