कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, कांग्रेस सांसद और रिसॉर्ट में IT का छापा

कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, कांग्रेस सांसद और रिसॉर्ट में IT का छापा

कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, कांग्रेस सांसद और रिसॉर्ट में IT का छापा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 2, 2017 5:46 am IST

इनकम टैक्स अधिकारियों ने बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, एक कांग्रेसी सांसद और एक रिजॉर्ट पर छापा मारा. जिस ईगलटन रिजॉर्ट पर छापा मारा गया है, वहां गुजरात कांग्रेस के 44  विधायक ठहरे हुए हैं। राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट से डरकर कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिजॉर्ट पर रखा है। कांग्रेस ने इस ऐक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। हालांकि, बीजेपी ने कहा है कि अगर ईगलटन रिजॉर्ट प्रबंधन ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है..इसके अलवा टैक्स अधिकारियों ने मंत्री डीके शिवकुमार, सांसद डीके सुरेश और कांग्रेस एमएलसी एस रवि के यहां छापा मारा है। कांग्रेस आलाकमान के बेहद खास माने जाने वाले डीके शिवकुमार और डीके सुरेश क्षेत्र में डीके ब्रदर्स के नाम से मशहूर हैं। इनकी सत्ता में खास रसूख है और पार्टी के ‘संकटमोचक’ भी माने जाते हैं। टैक्स अधिकारी जांच के लिए ईगलटन रिजॉर्ट भी पहुंचे। यह रिजॉर्ट शहर से 60 किलोमीटर दूर बिदादी इंडस्ट्रियल इलाके में है। इस रिजॉर्ट में कमरे का एक दिन का किराया दस हजार रुपये से शुरू होता है। इस इलाके में कई मल्टीनैशनल कंपनियों के दफ्तर भी हैं.


लेखक के बारे में