ईटानगर: स्वच्छता अभियान में यागमसो नदी से 1,800 किलोग्राम कचरा हटाया गया

ईटानगर: स्वच्छता अभियान में यागमसो नदी से 1,800 किलोग्राम कचरा हटाया गया

ईटानगर: स्वच्छता अभियान में यागमसो नदी से 1,800 किलोग्राम कचरा हटाया गया
Modified Date: January 3, 2026 / 05:09 pm IST
Published Date: January 3, 2026 5:09 pm IST

ईटानगर, तीन जनवरी (भाषा) ईटानगर के एनर्जी पार्क क्षेत्र में शनिवार को एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के दौरान यागमसो नदी से करीब 1,800 किलोग्राम कचरा निकाला गया।

एक गैर-सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी मात्रा में नदी से हटाए गए कचरे में मुख्य रूप से घरेलू प्लास्टिक सामग्री और भवन निर्माण से संबंधित मलबा शामिल था।

‘यूथ मिशन फॉर क्लीन रिवर’ (वाईएमसीआर) के स्वयंसेवकों ने मौके पर ही कचरे को अलग-अलग किया।

 ⁠

पदाधिकारी के अनुसार, प्लास्टिक कचरा और मलबे को अग्रिम प्रक्रिया के लिए डलाब घर भेजा गया, जबकि जैविक गीले कचरे को खाद के रूप में बदलने के लिए पास के गड्ढों में दबाया गया ताकि मिट्टी को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाया जा सके।

इस अभियान में राजीव गांधी विश्वविद्यालय के ‘न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन’ की सक्रिय भागीदारी रही। इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवा टेल्स और देजू बायर ने भी नदी संरक्षण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अभियान में हिस्सा लिया।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में