आईयूएमएल नेता ने मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर बेटी की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया

आईयूएमएल नेता ने मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर बेटी की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया

आईयूएमएल नेता ने मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर बेटी की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया
Modified Date: December 7, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: December 7, 2025 10:35 pm IST

मलप्पुरम (केरल), सात दिसंबर (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता सैय्यद मुनव्वर अली शिहाब थंगल ने रविवार को अपनी बेटी की महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश संबंधी हालिया टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया।

सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी 16 वर्षीय बेटी फातिमा नरगिस के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाओं को मस्जिदों में प्रवेश करने से रोकने की प्रथा को बदला जाना चाहिए।

थंगल ने कहा कि वह एक पिता के रूप में यह स्पष्टीकरण दे रहे हैं, क्योंकि उसे (उनकी बेटी) इस्लामी न्यायशास्त्र से संबंधित विषय पर अप्रत्याशित प्रश्न का सामना करना पड़ा, जिसके लिए गहन विद्वत्तापूर्ण समझ की आवश्यकता होती है।

 ⁠

उन्होंने लिखा, ‘हम पूरी तरह से समझते हैं कि उसने जो जवाब दिया वह केरल में मुख्यधारा की मुस्लिम विश्वास प्रणाली या विद्वान समुदाय के स्थापित निष्कर्षों के अनुरूप नहीं है।’

उन्होंने कहा कि उसकी प्रतिक्रिया को महज एक बच्ची की आवेगपूर्ण टिप्पणी के रूप में देखा जाना चाहिए, जिसने अभी तक इस विषय पर पर्याप्त ज्ञान या औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सुविचारित राय नहीं थी।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में