पिछले कुछ वर्षों में जेल नियम व जमानत अपवाद बन गयी है: कांग्रेस

पिछले कुछ वर्षों में जेल नियम व जमानत अपवाद बन गयी है: कांग्रेस

पिछले कुछ वर्षों में जेल नियम व जमानत अपवाद बन गयी है: कांग्रेस
Modified Date: April 2, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: April 2, 2024 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) धन शोधन मामले में छह महीने जेल में रहने के बाद आप नेता संजय सिंह को जमानत मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जेल नियम बन गया है और जमानत अपवाद बन गयी है।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के यह कहने के बाद कि उसे कोई आपत्ति नहीं है, दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ से संबंधित धन शोधन मामले में सिंह को जमानत दे दी।

सिंह को शीर्ष अदालत से जमानत मिलने पर एक सवाल का जवाब देते हुए, तिवारी ने कहा कि यह अच्छा है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य को महीनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है।

 ⁠

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने हमेशा उस बात पर विश्वास किया है जो न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर ने 1974 में कही थी, कि ‘जमानत नियम होनी चाहिए और जेल अपवाद होना चाहिए’। आपराधिक कानून इसी सिद्धांत पर चलना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ वर्षों में इसे उलट दिया गया है और जेल नियम बन गया है और जमानत अपवाद बन गई है।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में