जयपुर: सांगानेर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ
जयपुर: सांगानेर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ
जयपुर, दो जनवरी (भाषा) जयपुर के सांगानेर में एक रिहायशी इलाके में शुक्रवार को तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई।
जयपुर के बाहरी इलाके सांगानेर के मोहनपुरा में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि तब हुई जब सीसीटीवी फुटेज में इसे सुबह-सुबह सीढ़ियां चढ़ते देखा गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘सांगानेर के मोहनपुरा और वाटिका इलाके में कैमरों में तेंदुआ घूमता हुआ दिखा। इलाके में मिले पदचिह्न से भी उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई।’
वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा परामर्श जारी किया है। उन्होंने उन्हें रात में घर के अंदर रहने, अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित बाड़ों में रखने और बच्चों को अकेला नहीं छोड़ने का सुझाव दिया है।
जयपुर के बाहरी इलाकों में हाल में तेंदुओं के घुसने की कई घटनाएं हुई हैं। नवंबर 2025 में एक तेंदुआ उच्च सुरक्षा वाले सिविल लाइंस इलाके और एक राज्य मंत्री के सरकारी निवास में घुस आया था।
इसी तरह की घटनाएं शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और बजाज नगर में भी हुईं।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि झालाना और आमागढ़ जैसे निकटवर्ती अभयारण्यों में तेंदुओं की बढ़ती आबादी तथा शिकार के अवसर घटने के कारण तेंदुओं के शहरी इलाकों में आने की घटनाएं बढ़ी हैं।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



