जयशंकर ने आतंकवाद का विरोध करने में होंडुरास के एकजुटता संदेश की सराहना की
जयशंकर ने आतंकवाद का विरोध करने में होंडुरास के एकजुटता संदेश की सराहना की
नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि होंडुरास के विदेश मंत्री एडुआर्डो एनरिक रीना गार्सिया की भारत यात्रा और उसका यहां अपना दूतावास खोलना, लैटिन अमेरिका और कैरीबियाई क्षेत्र पर नयी दिल्ली के बढ़ते ध्यान का प्रमाण है।
होंडुरास के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री गार्सिया 15 मई से 18 मई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और गार्सिया ने भारत-होंडुरास संबंधों के ‘‘संपूर्ण आयाम की समीक्षा’’ की, जिसमें राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, विकास साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा की गई।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
जयशंकर ने आतंकवाद का पूरी तरह विरोध करने में होंडुरास के एकजुटता के संदेश की सराहना की।
दोनों मंत्रियों ने 15 मई को नयी दिल्ली में होंडुरास गणराज्य के नव स्थापित दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



