अमेरिका से लौटकर जेटली ने संभाला वित्त मंत्री का पदभार

अमेरिका से लौटकर जेटली ने संभाला वित्त मंत्री का पदभार

  •  
  • Publish Date - February 15, 2019 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पिछले हफ्ते अमेरिका से लौटकर बतौर वित्त मंत्री शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने पुलवामा हमले पर सुरक्षा मामलों को लेकर एक मीटिंग में शामिल हुए। बता दें कि पुलवामा हमले में 38 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी।

जेटली इलाज के लिए अमेरिका गए हुए थे तब वित्त मंत्रालय का प्रभार रेलमंत्री पीयूष गोयल को दिया गया था। इस दौरान केंद्रीय बजट भी गोयल ने ही पेश किया था। सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का पता लगने के बाद 13 जनवरी को जेटली इलाज के लिए अमेरिका निकल गए थे।

यह भी पढ़ें : पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया पुतला दहन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 

गौरतलब है कि 14 मई 2018 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इस वजह से उन्होंने पिछले साल अप्रैल से ऑफिस आना बंद कर दिया था। सितंबर 2014 में जेटली के मोटापे को लेकर भी उनकी सर्जरी की गई थी जो कि लंबे समय तक डायबिटीज़ के कारण होता है।