राजस्थान: 96.61 करोड़ रुपये की लागत से होगा जल महल का विकास

राजस्थान: 96.61 करोड़ रुपये की लागत से होगा जल महल का विकास

राजस्थान: 96.61 करोड़ रुपये की लागत से होगा जल महल का विकास
Modified Date: December 4, 2024 / 06:50 pm IST
Published Date: December 4, 2024 6:50 pm IST

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में आमेर-नाहरगढ़ और जल महल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, परियोजनाओं के तहत आमेर-नाहरगढ़ और आसपास के क्षेत्र का 49.31 करोड़ रुपये की लागत से तथा जल महल का 96.61 करोड़ रुपये की लागत से विकास किया जाएगा।

बयान में बताया गया कि केंद्र सरकार ने कुल मिलाकर 23 राज्यों में पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

 ⁠

राजस्थान से जुड़ी परियोजना के तहत जयपुर में आमेर-नाहरगढ़ व आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

परियोजना के तहत आमेर, नाहरगढ़ और ‘गैटोर की छतरी’ को जोड़ने वाले ऐतिहासिक किलेबंदी पैदल यात्रा मार्ग का विकास शामिल है, जिसमें किले की टूटी हुई दीवारों की मरम्मत और जीर्णोद्धार, मावठा झील का पुनरुद्धार और परियों के बाग का भूनिर्माण आदि शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस परियोजना से 4000 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

वहीं 250 करोड़ रुपये लागत की तीन योजनाबद्ध परियोजनाएं भी अपेक्षित हैं। बयान के अनुसार, जयपुर में जल महल की विकास परियोजना का उद्देश्य मौजूदा पर्यटन शैली के अनुरूप इसका सुदृढ़ीकरण और विकास करना है।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में