जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिनी बस पलटने से 30 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिनी बस पलटने से 30 लोग घायल
जम्मू, 16 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक मिनी बस के पहाड़ी सड़क पर पलट जाने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तारा मोड़ के निकट उस समय हुई जब बस राजौरी जिले के मुघला से रियासी के पौनी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 22 महिलाओं समेत 30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों रफाकत अली और गौतम शर्मा को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



