जम्मू कश्मीर: कठुआ में 39 ओजीडब्ल्यू की हुई पहचान, 18 पर पीएसए के तहत मामला दर्ज

जम्मू कश्मीर: कठुआ में 39 ओजीडब्ल्यू की हुई पहचान, 18 पर पीएसए के तहत मामला दर्ज

जम्मू कश्मीर: कठुआ में 39 ओजीडब्ल्यू की हुई पहचान, 18 पर पीएसए के तहत मामला दर्ज
Modified Date: December 31, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:37 pm IST

कठुआ/जम्मू, 31 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 के दौरान 39 ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ (ओजीडब्ल्यू) की पहचान की गई और उनमें से 18 पर नागरिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। कठुआ की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) वे होते हैं जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मानवीय सहायता, नकद, आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करते हैं।

कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने वर्ष 2025 की वार्षिक अपराध रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस साल आतंकवाद से संबंधित चार मामले दर्ज किए गए जिनमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो आतंकवादियों को ढेर किया गया।

 ⁠

एसएसपी मोहिता शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कठुआ जिले में आतंकवाद से जुड़े विभिन्न नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। हमने 2025 के दौरान 39 ओजीडब्ल्यू की पहचान की और उनमें से 18 के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया।’

एसएसपी ने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज ‘ड्रोन-ड्रॉपिंग’ (ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराने) के एक मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इस मामले में अब तक 447 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ जब्त किया गया है और अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’

साइबर अपराध पर जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि कठुआ पुलिस ने लगभग चार करोड़ रुपये की राशि बरामद की है जिसे शिकायतकर्ताओं को वापस सौंप दिया गया। इसके अतिरिक्त, जिले में आई बाढ़ के दौरान कठुआ पुलिस ने अन्य एजेंसियों की मदद से 263 लोगों को सुरक्षित बचाया।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश


लेखक के बारे में