कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर भुगतान के लिए यूपीआई की सुविधा जल्द होगी उपलब्ध

कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर भुगतान के लिए यूपीआई की सुविधा जल्द होगी उपलब्ध

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:06 AM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 11:06 AM IST

कोलकाता, 21 मई (भाषा) कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही टिकट खरीदने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए यूपीआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एक अधिकारी ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक पूर्व-पश्चिम लाइन के सेक्टर पांच-स्यालदाह पर यूपीआई की सुविधा उपलब्ध थी।

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन, ऑरेंज लाइन के न्यू गरिया-रुबी सेक्शन और पर्पल लाइन के जोका-ताराताला में भी यूपीआई से टिकट भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

भाषा वैभव

वैभव