Rajiv Gandhi Death Anniversary: पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी.. लिखा, ‘पापा.. आपके सपने, मेरे सपने’..

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, "21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:33 AM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 11:33 AM IST

नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि हैं। ऐसे में उनकी याद में इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा हैं। अपने पिता के पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा हैं। (Son Rahul Gandhi gets emotional on Rajiv Gandhi’s death anniversary) उन्होंने पिता राजीव गांधी को ज्याद करते हुए लिखा, “पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां। आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।” इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने पिता के साथ अपनी बचपन की एक फोटो भी पोस्ट की हैं।

Jashpur Road Accident News : कवर्धा के बाद अब जशपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो नाबालिग बच्चों की मौत, 5 की हालत गंभीर

Anti Terrorism Day 2024

मल्लिकार्जुन ने बताया आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

“स्वाति का कोई निजी वीडियो है तो भेजो, लीक करना है”…, रात में पोस्ट कर मालीवाल ने आप नेताओं को दी चेतावनी

पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Son Rahul Gandhi gets emotional on Rajiv Gandhi’s death anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp