जम्मू-कश्मीर : छह जिलों में जंगलों और शहरी इलाकों में आग लगने की घटनाएं
जम्मू-कश्मीर : छह जिलों में जंगलों और शहरी इलाकों में आग लगने की घटनाएं
(तस्वीर के साथ)
जम्मू, तीन जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में गत 24 घंटे के दौरान जंगलों और शहरी इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटनाएं जम्मू, उधमपुर, रियासी, राजौरी, कठुआ और पुंछ जिलों में सामने आई हैं, लेकिन इनमें किसी के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में रविवार की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाके में आग लग गई जिसकी वजह से सलोत्री इलाके में सुरक्षा के लिए लगाइ। गई कई बारूदी सुरंगों में धमाका हो गया।
उन्होंने बताया कि आग भीषण होने के बावजूद उसपर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में तीन स्थानों – अर्धकुवारी, बिद्दा और मरदी के जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुईं। इन जगहों पर आग बुझा दी गई है।
उन्होंने बताया कि लम्बी खेरी-अर्धकुवारी इलाके में आग लगने की वजह से कुछ समय के लिए माता वैष्णव देवी की पवित्र गुफा तक श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में डुंगी, ग्राती, बुंगई, तातापानी, कालाकोट और धनोर जैसे बड़े वन क्षेत्र आग से प्रभावित हुए, जिसके परिणामस्वरूप वनों को काफी नुकसान पहुंचा।
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना के कारण जल्लास इलाके में एक स्कूल की छत को नुकसान पहुंचा और अग्नि एवं आपात सेवा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझा दी।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के रामकोट और बशोली इलाके के जंगलों में भी आग लगने की सूचना है। उधमपुर जिले के रामनगर वन प्रभाग में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित रगूरा के जंगलों में भीषण आग लगने की घटना हुई जिसे बुझा दिया गया है।
भाषा धीरज शफीक
शफीक

Facebook



