जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में पंजाब के चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में पंजाब के चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में पंजाब के चार लोगों की मौत
Modified Date: May 25, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: May 25, 2024 6:31 pm IST

श्रीनगर, 25 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कार के सड़क से फिसल जाने से पंजाब के चार पर्यटकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले के निपोरा इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि सभी सात पर्यटक स्पोर्ट्स यूटेलिटी वाहन (एसयूवी) में सवार थे और काजीगुंड से लौट रहे थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी सात पर्यटक पंजाब के मोगा जिले से आए थे।

भाषा

योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में