श्रीनगर, 10 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 134 अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापना के आदेश जारी किये।
जम्मू कश्मीर सरकार के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव ने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये।
आदेश में कहा गया है कि तबादले और पदस्थापना प्रशासनिक हित में किये गए हैं।
जिन 134 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं, उनमें विशेष सचिव, सचिव, आयुक्त, महानिदेशक, प्रबंध निदेशक और निदेशक स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)