जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई
Modified Date: December 20, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:23 pm IST

जम्मू, 20 दिसंबर (भाषा) जम्मू क्षेत्र में घने कोहरे का फायदा उठाकर आतंकवादियों के घुसपैठ करने की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी के मिलने के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, कठुआ, सांबा, जम्मू और राजौरी जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट विभिन्न स्थानों पर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। किश्तवाड़ के चतरू में भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में कठुआ-सांबा-जम्मू सेक्टर में हीरानगर, घगवाल, रामगढ़ और अखनूर क्षेत्रों के सामने सीमा पर स्थित लॉन्च पैड पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही देखी गई है।

 ⁠

आतंकवादियों के घुसपैठ की संभावित कोशिश को रोकने के लिए कठुआ जिले के बोबिया सीमा चौकी, टप्पन, मरीद, पहाड़पुर, पानसर, मनियारी, तरनाह नाला, बेन नाला, किशनपुर कंडी, चक छब्बे, डोलका सम्याल और रुख-ए-सरकार इलाकों में तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है।

इसके अलावा, सुरक्षाबलों के जवान सांबा में बाबर नाला, पलोरा, त्रयाल, मानसर और चिल्ला डांगा तथा अखनूर सेक्टर में प्रागवाल और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अंतिम जानकारी मिलने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में