जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की |

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की

:   Modified Date:  October 22, 2023 / 04:31 PM IST, Published Date : October 22, 2023/4:31 pm IST

जम्मू, 22 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अध्यक्ष सिन्हा ने माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा पर रूपा प्रकाशन द्वारा ‘शक्ति की भक्ति’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने ‘महाअष्टमी’ के अवसर पर मंदिर का दौरा किया और केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने बोर्ड की वेबसाइट पर एक द्विभाषी चैटबॉट की भी शुरूआत की।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)