जम्मू-कश्मीर: जीएमसी अस्पताल पहुंचे उपराज्यपाल, पाक गोलाबारी में घायल पीड़ितों से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर: जीएमसी अस्पताल पहुंचे उपराज्यपाल, पाक गोलाबारी में घायल पीड़ितों से की मुलाकात
जम्मू, 11 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी) पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने अस्पताल में उपचार करा रहे जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों के घायल निवासियों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सिन्हा को जानकारी दी।
उपराज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल और उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल सिन्हा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इससे पहले, उपराज्यपाल ने सेना के राइफलमैन सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुमार ने राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शनिवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में कुमार शहीद हो गए थे।
सिन्हा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सेना के वीर सिपाही सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। भारत उनकी निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



