जम्मू कश्मीर, बम धमाके में मेजर और जवान शहीद, आईईडी धमाके में जेसीओ समेत 2 जवान घायल

जम्मू कश्मीर, बम धमाके में मेजर और जवान शहीद, आईईडी धमाके में जेसीओ समेत 2 जवान घायल

  •  
  • Publish Date - January 11, 2019 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार को देसी बम धमाके में सेना के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए हैं। अभी इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। वहीं राजौरी जिले में में ही एम आईईडी धमाके में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और एक जवान घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने राजौरी जिले के लाम सेक्टर में सीमा पर गश्त कर रहे सैनिकों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा से लगी सड़क पर आईईडी लगा रखा था। धमाके में एक जेसीओ समेत दो जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार ने किए 40 आईपीएस के तबादले, विनीत जैन झाबुआ के एसपी बने, देखिए सूची 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से होने वाले आईईडी धमाकों और हमलों को लेकर सैनिकों को अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि साल 2018 में सेना की कार्रवाई में 2017 से ज्यादा आतंकी मारे गए।