जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार के गोले में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार के गोले में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार के गोले में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 22, 2023 / 09:42 pm IST
Published Date: December 22, 2023 9:42 pm IST

सांबा/जम्मू, 22 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार शाम मोर्टार के एक गोले में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग वन क्षेत्र से एक पुराने मोर्टार गोले को उठाकर उससे छेड़छाड़ कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने बताया कि यह किसी वन क्षेत्र से उठाए गए मोर्टार गोले के साथ छेड़छाड़ से संबंधित मामला है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इलाके में पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी।

एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में