जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में मादक पदार्थ तस्कर का घर कुर्क किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में मादक पदार्थ तस्कर का घर कुर्क किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में मादक पदार्थ तस्कर का घर कुर्क किया
Modified Date: July 11, 2024 / 09:28 pm IST
Published Date: July 11, 2024 9:28 pm IST

श्रीनगर, 11 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बारामूला जिले में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर का 23 लाख रुपये मूल्य का मकान कुर्क कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, ‘मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बारामूला में पुलिस ने जाबड़ा कमालकोट निवासी कुख्यात तस्कर मोहम्मद साबिर बरवाल की संपत्ति (लगभग 23 लाख रुपये मूल्य का आवासीय भवन) कुर्क की है।’

प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 की धारा 68-ई सह धारा 68-एफ (1) के तहत की गई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘पुलिस द्वारा की गई जांच में पता कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी।’

भाषा योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में