जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में आतंकी मामले के आरोपी की संपत्ति कुर्क की
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में आतंकी मामले के आरोपी की संपत्ति कुर्क की
श्रीनगर, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अधिकारियों ने आतंकवाद से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को एक आरोपी की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह संपत्ति अब्दुल सलाम राठेर की है, जिसका बेटा जहूर अहमद राठेर कथित तौर पर आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहा था और आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और अन्य सहायता प्रदान कर रहा था।
संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के विभिन्न प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस ने संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ अनंतनाग के तांगपावा-कोकेरनाग में अब्दुल सलाम राठेर की आवासीय संपत्ति को कुर्क किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान, यह सामने आया कि अब्दुल सलाम राठेर का बेटा जहूर अहमद राठेर आतंकवादियों के मददगार के रूप में काम कर रहा था। उसने शेखपुरा मरहामा के आसिफ रेशी उर्फ खुबैब और नयी बस्ती मरहामा के वकील अहमद भट उर्फ तल्हा (दोनों मुठभेड़ में मारे गए) को आश्रय प्रदान किया था। यूएपीए, 1967 की धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई।’’
उन्होंने कहा कि संपत्ति की कुर्की की मंजूरी सक्षम प्राधिकारी द्वारा दी गई थी।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश

Facebook



