जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने सोपोर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने सोपोर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने सोपोर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की
Modified Date: December 11, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: December 11, 2025 4:00 pm IST

श्रीनगर, 11 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्यों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 10 और 13 के तहत एक मामले की जांच के हिस्से के रूप में यह समन्वित छापेमारी की गयी।

उन्होंने बताया कि जाफर इस्लाम उर्फ ​​यदुल्ला पीर, लतीफ अहमद कालू और मोहम्मद अशरफ मलिक के घरों व परिसरों पर छापेमारी की गयी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सोपोर स्थित यूएपीए अदालत के विशेष न्यायाधीश से वैध छापेमारी वारंट प्राप्त करने के बाद एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान संबंधित सामग्री व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की जांच की गयी और मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में