Parliament News: संसद के अंदर E-cigarette पी रहे सांसद! अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से ही पूछ लिया सवाल, ओम बिरला ने कहा होगी कार्रवाई
e-cigarettes inside Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त जोरदार हंगामा मच गया, जब उन्होंने एक टीएमसी सांसद पर पिछले कई दिनों से सदन के अंदर ही ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया।
Parliament News, loksabha tv News
- लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी तो वह कार्रवाई करेंगे : ओम बिरला
- सदन में ई-सिगरेट पी रहे TMC सांसद
- अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत की
नई दिल्ली: Parliament News, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त जोरदार हंगामा मच गया, जब उन्होंने एक टीएमसी सांसद पर पिछले कई दिनों से सदन के अंदर ही ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। जिस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान- एक पूरक प्रश्न पूछते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा- कि मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं, इस पर ओम बिरला ने कहा कि आपको मुझसे सवाल पूछने का अधिकार नहीं हैं, इस पर माफी मांगते हुए कहा अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद की जानकारी के लिए जानना चाहता हूं कि क्या आपने ई-सिगरेट पीने के लिए अनुमति दे दी है। TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा।
लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी तो वह कार्रवाई करेंगे : ओम बिरला
Parliament News, इसके बाद कई भाजपा सदस्यों ने विपक्षी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच ओम बिरला ने सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी तो वह कार्रवाई करेंगे। कुछ साल पहले देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इन्हे भी पढ़ें:
- Sex Racket Busted: होटल से संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 2 जोड़े युवक-युवती गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ाया
- DA hike latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बुरी खबर! नए साल में DA पर लग सकता है तगड़ा झटका
- Women’s videos: गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर का शर्मनाक कारनामा, महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का बनाता था वीडियो, फोन में मिले 3000 से अधिक क्लिप

Facebook



