जम्मू कश्मीर पुलिस का सुरक्षा घेरा गायब हो गया था: उमर अब्दुल्ला ने यात्रा एक दिन के लिए स्थगित होने पर कहा |

जम्मू कश्मीर पुलिस का सुरक्षा घेरा गायब हो गया था: उमर अब्दुल्ला ने यात्रा एक दिन के लिए स्थगित होने पर कहा

जम्मू कश्मीर पुलिस का सुरक्षा घेरा गायब हो गया था: उमर अब्दुल्ला ने यात्रा एक दिन के लिए स्थगित होने पर कहा

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 05:45 PM IST, Published Date : January 27, 2023/5:45 pm IST

(फोटो के साथ)

श्रीनगर, 27 जनवरी (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर घाटी में प्रवेश करते ही जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बनाया गया बाहरी सुरक्षा घेरा ‘‘लुप्त’’ हो गया।

कांग्रेस के जम्मू कश्मीर प्रशासन पर सुरक्षा के उल्लंघन और भीड़ का ठीक तरह से प्रबंधन नहीं करने का आरोप लगाने के बाद शुक्रवार को मार्च को घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड के पास रोक दिया गया।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इसका गवाह हूं। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बनाया गया सुरक्षा का बाहरी घेरा राहुल गांधी के पदयात्रा शुरू करने के कुछ ही मिनटों के भीतर लुप्त हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जम्मू से कश्मीर में प्रवेश ही किया था और 11 किलोमीटर पदयात्रा करने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से इसे रद्द करना पड़ा।’’

पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया काजीगुंड पहुंचने के बाद गांधी ने योजना के अनुसार दक्षिण कश्मीर में वेसु की ओर चलना शुरू किया था लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक पाया कि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा प्रबंधित किया जाने वाला सुरक्षा का बाहरी घेरा गायब हो गया था।

उन्होंने दावा किया कि गांधी को शुक्रवार को 11 किलोमीटर पदयात्रा करनी थी लेकिन मुश्किल से 500 मीटर चलने के बाद उन्हें रुकना पड़ा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया, ‘‘सुरक्षा कारणों से, हमें यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, क्योंकि सुरक्षा तंत्र द्वारा स्वीकृत यात्रा मार्ग पर भीड़ का ठीक तरह से प्रबंधन नहीं था।’’

गांधी ने सितंबर में कन्याकुमारी में अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में इसे समाप्त होना है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे..मैं उम्मीद करता हूं कि यात्रा के बाकी दिनों के लिए अब सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी क्योंकि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ नहीं जा सकता।’’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गांधी की सुरक्षा टीम यह सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ चर्चा कर रही है कि अगले कुछ दिनों तक सब कुछ सुचारू रहे।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers