जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के पाकिस्तान में रह रहे आका की संपत्ति कुर्क
जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के पाकिस्तान में रह रहे आका की संपत्ति कुर्क
श्रीनगर, सात जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक आका की अचल संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लाखों रुपये की यह संपत्ति गुलाम नबी डार के बेटे मुबाशिर अहमद की है जो कथित तौर पर पाकिस्तान में है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवंतीपोरा में पुलिस ने त्राल के पस्तून क्षेत्र के सैयदाबाद में स्थित एक अचल संपत्ति (चार मरला जमीन) जब्त की है। ’’
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 25 के तहत की गई। अवंतीपोरा पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि यह संपत्ति आतंकवादियों के एक आका की है।’’
उन्होंने कहा कि अहमद स्थानीय आतंकवादी नेटवर्क को सक्रिय करने के लिए देश में हथियार और गोला-बारूद भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और पुनर्जीवित करने में लिप्त है।
भाषा रविकांत मनीषा
मनीषा

Facebook



