जम्मू-कश्मीर के सांबा में ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा में ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा में ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत
Modified Date: April 15, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: April 15, 2025 3:17 pm IST

जम्मू, 15 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक यात्री ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद करंट लगने से 24 वर्षीय एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन के पास हुआ।

मृतक की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है। वह श्रीनगर में ‘टेरिटोरियल आर्मी बटालियन’ में कार्यरत था और अपनी नई पोस्टिंग के लिए सिकंदराबाद जा रहा था।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह ट्रेन की छत पर क्यों चढ़ा।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में