जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, संदिग्ध आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, संदिग्ध आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, संदिग्ध आईईडी बरामद
Modified Date: October 5, 2024 / 09:13 pm IST
Published Date: October 5, 2024 9:13 pm IST

जम्मू, पांच अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जबकि जम्मू के पास अखनूर में शनिवार शाम को एक संदिग्ध परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त तलाशी दल ने झूलास बेहरा गांव में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से दो हथगोले और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट में दोनों हथगोले नष्ट कर दिए, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर में घरोटा के पास टाइमर के साथ एक संदिग्ध आईईडी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में