जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग के ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रेकिंग और कैंपिंग पर प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग के ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रेकिंग और कैंपिंग पर प्रतिबंध
श्रीनगर, दो जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से कोकरनाग के ऊंचाई वाले पहाड़ी व वन क्षेत्रों में ट्रेकिंग, हाइकिंग, कैंपिंग और इसी तरह की अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से कोकरनाग उपमंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कुछ ऊंचाई वाले पहाड़ी और वन क्षेत्रों में बढ़ते खतरों की रिपोर्ट मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया।
उपमंडल मजिस्ट्रेट प्रिंस कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया, “हाल की घटनाओं में कुछ लोगों ने देर रात पुलिस चौकियों को पार करने का प्रयास किया, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं।”
कुमार ने आदेश में बताया कि इन क्षेत्रों में व्यक्तियों की अनियंत्रित आवाजाही से ‘जन सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है’।
आदेश के मुताबिक, “अतः, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आदेश देता हूं कि मार्गन टॉप, चौहर नाग और सिंथन क्षेत्रों में ट्रेकिंग, कैंपिंग, हाइकिंग और इसी प्रकार की अन्य गतिविधियां तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित हैं।”
आदेश में यह भी बताया गया कि लरनू थाना अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे और सभी चौकियों पर आवाजाही की निगरानी करेंगे।
आदेश के मुताबिक, आम जनता को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करना चाहिए, उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक लागू रहेगा या फिर जब तक कि इसे कानून के अनुसार पहले वापस न ले लिया जाए या बढ़ाया न जाए।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



