जम्मू कश्मीर: मादक पदार्थ दो तस्कर गिरफ्तार; अन्य दो अपराधियों की संपत्तियां कुर्क

जम्मू कश्मीर: मादक पदार्थ दो तस्कर गिरफ्तार; अन्य दो अपराधियों की संपत्तियां कुर्क

जम्मू कश्मीर: मादक पदार्थ दो तस्कर गिरफ्तार; अन्य दो अपराधियों की संपत्तियां कुर्क
Modified Date: November 1, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: November 1, 2025 10:09 pm IST

जम्मू, एक नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलग अलग घटनाओं में कार्रवाई करते हुए कठुआ और पुंछ जिलों में मादक पदार्थ के कथित दो तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया जबकि मादक पदार्थ के अवैध कारोबारी होने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों की संपत्तियां कुर्क कीं। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के राजबाग इलाके से 10.5 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद करने के बाद कठुआ निवासी रशीद और कौशल को गिरफ्तार किया गया तथा उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में पुंछ निवासी नजाकत हुसैन और मुख्तार अहमद के खिलाफ मादक पदार्थ रोकथाम कानून और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दर्ज एक मामले में कार्रवाई करते हुए उनके दो आवासीय मकानों और तीन कारों सहित संपत्तियों को उधमपुर पुलिस की एक टीम ने जब्त कर लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि झूलास गांव में हुसैन का एक आवासीय मकान और तीन वाहन कुर्क किए गए जबकि करमारा गांव में अहमद का मकान कुर्क किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार, जांच अधिकारी के पास यह सबूत थे जिससे माना गया कि 80 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ये संपत्तियां मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई थीं और इसलिए कानून के अनुसार इन्हें कुर्क किया गया।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में