जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद

जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद

जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद
Modified Date: May 24, 2023 / 07:09 pm IST
Published Date: May 24, 2023 7:09 pm IST

जम्मू, 24 मई (भाषा) जम्मू के विभिन्न इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर, राजौरी और रियासी जिलों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई तथा उधमपुर के चेड्डी इलाके में ओलावृष्टि हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राजौरी और रामबन के पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर अचानक से बाढ़ आ गई।

अधिकारी के मुताबिक, जम्मू शहर में दोपहर बाद भारी बारिश से तापमान में गिरावट आई जिससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।

भाषा साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में