जमशेदपुरः ‘वाटर पार्क’ में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत

जमशेदपुरः 'वाटर पार्क' में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत

जमशेदपुरः ‘वाटर पार्क’ में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत
Modified Date: June 5, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: June 5, 2025 10:09 pm IST

जमशेदपुर, पांच जून (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में बृहस्पतिवार को एक ‘वाटर पार्क’ में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लड़की अपने माता-पिता के साथ गालूडीह स्थित पार्क के जलाशय में थी।

घाटशिला के उप विभागीय अधिकारी (एसडीओ) सुनील चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना के बाद वाटर पार्क को बंद कर दिया गया है।

इससे तीन साल पहले इसी वाटर पार्क में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में