जदयू प्रवक्ता ने मीसा भारती को कहा शूर्पणखा,भाई तेज प्रताप ने दी चेतावनी

जदयू प्रवक्ता ने मीसा भारती को कहा शूर्पणखा,भाई तेज प्रताप ने दी चेतावनी

जदयू प्रवक्ता ने मीसा भारती को कहा शूर्पणखा,भाई तेज प्रताप ने दी  चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: January 7, 2019 3:57 am IST

पटना। वर्तमान राजनीतिक माहौल में नेताओं के जबान पर कोई लगाम नहीं है ऐसा ही कुछ देखने मिला बिहार के जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा जब उन्होंने लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से कर दी।

बता दें कि नीरज ने रविवार को अपने ट्विटर एकाउंट में एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था भरतमिलाप में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे लेकिन आज की स्थिति उल्टी हो गई है।यहां छोटा भाई सत्ता पर काबिज है और अपने बड़े भाई को वन वन भटकने के लिए मजबूर क्र रहा है। और तो और शूर्पणखा को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नहीं।

 ⁠

नीरज के बयान पर तेज प्रताप यादव ने उन्हें आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि हमलोगों के सामने जदयू प्रवक्ताओं की कोई औकात ही नहीं। मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से कहा कि वे अनाप-शनाप बकने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर लगाम लगाएं नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।


लेखक के बारे में