प्रयागराज में आभूषण कारोबारी को एक व्यक्ति ने गोली मारी, गहनों से भरा बैग लूटा
प्रयागराज में आभूषण कारोबारी को एक व्यक्ति ने गोली मारी, गहनों से भरा बैग लूटा
प्रयागराज (उप्र), 22 दिसंबर (भाषा) जिले के यमुना नगर करछना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम आभूषण की दुकान बंद कर घर जा रहे कारोबारी को एक व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया और उससे गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आज शाम चंदन (35) अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी घर से 100 मीटर पहले एक व्यक्ति ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चंदन ने किसी व्यक्ति को उधार दिया था जिसको लेकर कल उसका उस व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
यादव ने बताया कि चंदन का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डीसीपी के अनुसार परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



